बिसवां में भूकंप के झटके, डर मे लोग
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज बिसवां कस्बे के अलावा कई ग्रामों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोगों में डर देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार तहसील के अंतर्गत ग्राम क्योंटी इबादुल्लाह में तकरीबन 3 बजे भूकंप के झटकों ने ग्रामीणों में खौफ बसा दिया। मौलाना फहीम जामई ने बताया कि वह कुर्सी पर बैठे हुए थे कि वह अचानक हिलने लगी। मौलाना जैद आतिश ने बताया कि वह मस्जिद में थे, कि अचानक सारे पंखे हिलने लगे।