अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने सुनी जनता की समस्याएं
वहाजुद्दीन ग़ौरी
लहरपुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) शनिवार को नगर पालिका परिषद लहरपुर के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने जनता की समस्याओं को सुना।
कस्बे के मोहल्ला छावनी में अध्यक्ष ने लोगों की गंभीर समस्याओं को सुनकर नगर पालिका के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा
जनता जो भी काम नगर पालिका में लेकर आए जनता का काम तुरन्त होना चहिए और जनता को नगर पालिका के चक्कर न लगाने पड़े। इस मौके समीर राईन, उस्मान बेग, आशीष पांडे , आसिफ रफी, जावेद राईन आदि लोग उपस्थित रहे।