डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
खेल से टीमवर्क और लीडरशिप की भावना बढ़ती है : प्रमोद वर्मा (रिपोर्ट: वहाजुद्दीन ग़ौरी) बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है।इससे टीमवर्क और लीडरशिप की भावना बढ़ती है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मास्टर प्रमोद वर्मा ने फुरकानियां एजुकेशनल सोसाइटी के बैनर तले आयोजित डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। प्रोग्राम की सदारत कर रहे इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इकबाल नदवी ने कहा कि कोई भी ताकतवर इंसान कमजोर ईमान वाले से बेहतर है, ताकते दो तरह की होती है एक ज़हनी ताकत, इसका इस्तेमाल करने पर किसी को भी अपने वश में किया जा सकता है व दूसरी जिस्मानी ताकत है। अगर यह मजबूत ना हो तो कुछ वक्त के बाद इंसान के अंदर जहनी ताकत साथ छोड़ देती है। खेलकूद से ही व्यक्ति की मानसिक स्थिति मजबूत होगी, और तभी वह अच्छी तालीम हासिल कर पाएगा। ...