हाफिजे कुरआन कयामत में 10 आदमियों की सिफारिश करेगा : मुफ्ती हिलाल कासमी
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील के ग्राम क्योंटी इबादुल्लाह में स्थित मदरसा दारूल उलूम रशीदिया में हिफ्ज़ कुरआन की तकमील की एक नशिस्त का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुफ्ती हिलाल अहमद कासमी ने संबोधित करते हुए कहा कि हाफिजे कुरआन कयामत में 10 आदमियों की सिफारिश करेगा। उन्होंने कहा कि हाफिजे कुरआन अल्लाह की बड़ी नेअमत है। बैठक को मुफ्ती अशफाक नदवी, मुफ्ती सुहेल मौलाना फारुख कासमी ने खिताब किया। निजामत मौलाना जैद आतिश ने किया। इस मौके पर बड़ी तादाद में उलमा-ए- किराम मौजूद रहे। अंत में मौलाना फहीम जामई, जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां ने सभी का आभार व्यक्त किया।