अच्छी पुलिसिंग की सराहना, कहा- हर स्तर से लोगों की हो रही मदद!
जमीयत उलमा-ए- हिंद के पदाधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को सम्मानित किया
वहाजुद्दीन ग़ौरी
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) अच्छी पुलिसिंग को लेकर जमीयत उलमा-ए- हिंद बिसवां इकाई के पदाधिकारियों द्वारा प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। संगठन के तहसील अध्यक्ष मुफ्ती अशफाक नदवी, जनरल सेक्रेटरी मौलाना फहीम जामई, नायब सदर कारी इरशाद तथा जिले के सीनियर पत्रकार सिराज अहमद ने गत दिनों कोतवाली में जाकर कोतवाल को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनकी हौसला अफजाई की।
सामाजिक संस्था 'जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी' के सचिव व पत्रकार सिराज अहमद ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चला करके खासी कामयाबी हासिल की है, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सामाजिक, धार्मिक व आर्थिक रूप से जो भी कार्य हो रहे हैं उनमें श्री सिंह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। हर स्तर पर असहायों की मदद हो रही है। जनता के बीच में पुलिस के प्रति जो विश्वास-भाव बना है वह बड़ी बात है। हम लोगों को बिसवां पुलिस के अंदर व्यवस्थापन व आत्मीयता दिखाई पड़ती है। इसी परिदृश्य में कोतवाल को विशेष एजाज से नवाजा गया। मुफ्ती अशफाक नदवी व मौलाना फहीम जामई ने बताया कि हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि बिसवां पुलिस बड़े चैलेंजों के साथ अपराधियों की धर-पकड़ और जुर्म को रोकने में जुटी हुई है, अपराध की दुनिया कोतवाल के नाम से कांप रही है। उन्होंने पहली बार व्हाट्सएप पर 'कोतवाली बिसवां डिजिटल वॉलिंटियर्स ग्रुप' (स्वयंसेवी) बनाया जिससे वह आम लोगों की शिकायतों को दूर कर रहे हैं। उक्त मौके पर प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस केवल एक रोजगार नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और देश के प्रति सेवा का सम्मान है। हम जनता की सुरक्षा के लिए और भी अधिक मेहनत करते रहेंगे।