डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
खेल से टीमवर्क और लीडरशिप की भावना बढ़ती है : प्रमोद वर्मा
(रिपोर्ट: वहाजुद्दीन ग़ौरी)
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है।इससे टीमवर्क और लीडरशिप की भावना बढ़ती है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मास्टर प्रमोद वर्मा ने फुरकानियां एजुकेशनल सोसाइटी के बैनर तले आयोजित डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही।
प्रोग्राम की सदारत कर रहे इमाम ईदगाह मौलाना जावेद इकबाल नदवी ने कहा कि कोई भी ताकतवर इंसान कमजोर ईमान वाले से बेहतर है, ताकते दो तरह की होती है एक ज़हनी ताकत, इसका इस्तेमाल करने पर किसी को भी अपने वश में किया जा सकता है व दूसरी जिस्मानी ताकत है। अगर यह मजबूत ना हो तो कुछ वक्त के बाद इंसान के अंदर जहनी ताकत साथ छोड़ देती है। खेलकूद से ही व्यक्ति की मानसिक स्थिति मजबूत होगी, और तभी वह अच्छी तालीम हासिल कर पाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात सैय्यद अली जाफरी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप दिल लगा कर पढ़ो यकीनन पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है ऐसा इल्म हासिल करिए जिससे आप अपने खानदान स्कूल का नाम रोशन कर सकें। समाजवादी नेता आशीष गुप्ता ने कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। खेल शिक्षक मुहम्मद असलम ने खेलकूद की उपयोगिता पर विस्तृत पूर्वक प्रकाश डाला।
मौलाना वकास नदवी, शब्बीर नेता, मास्टर मंसूर, अमर मेहरोत्रा, मकसूद अली, डा० आसिफ, आमिर इकबाल ने भी खिताब किया। मौलाना आसिम इकबाल नदवी ने संचालन करते हुए कहा कि जब हम खिदमत करते हैं तो रास्ते अल्लाह बनाते हैं। खेल का ताल्लुक सेहत से है ना कि मजहब से। आज अगर हम खेल को इतना तरजीह देंगे तो लोग पढ़ना लिखना छोड़ देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत कारी साद द्वारा तिलावत-ए-कलाम पाक से हुई, नाते पाक कारी रेहान ने पेश किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने कई भाषाओं में भाषण प्रस्तुत किए। अतिथियों ने बच्चों को उनकी हौसला अफजाई करते हुए नकद राशि भी दी।
कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, लंबी कूद, दौड़, निबंध, लेखन प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले बच्चों को ट्रॉफी ,मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में प्रबंधक डा० शाहिद इकबाल अलीग ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य दानिश अली अंसारी, हाजी मुहम्मद इस्लाम अंसारी, हाजी मुहम्मद खालिद 'मस्तान', मास्टर साबिर अली,मास्टर शब्बू खां, मास्टर जमील, डा० शुएब, डा० तनवीर, शिक्षक आमिर खां, प्रधानाचार्य यासमीन फातिमा के अलावा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।