Posts

Showing posts from December, 2023

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज

Image
    वहाजुद्दीन ग़ौरी।  बिसवां,सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम क्योंटी बादुल्लाह में शनिवार को बाद नमाजे इशा एक विशाल जलसा दस्तारबंदी का आयोजन होगा। आयोजक मौलाना फहीम जामई, जनरल सेक्रेटरी जमीयत उलमा-ए-हिंद इकाई बिसवां ने संवाददाता को बताया कि इस जलसे में मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना इस्लाम उल हक असजद शामिल रहेंगे।  मुफ्ती हिलाल अहमद कासमी, मौलाना आफताब आलम नदवी, मौलाना जावेद इकबाल नदवी, मौलाना जैनुल आब्दीन जामई, मुफ्ती अशफाक नदवी, कारी रिजवान फहद, मौलाना रमजान अपनी तकरीर से लोगों को नफा पहुंचाएंगे। निजामत मौलाना जैद आतिश करेंगे। यह जलसा मदरसा दारूल उलूम रशीदिया मेंआयोजित होगा, इंशाअल्लाह (सिराज टाइम्स)